उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला सफाईकर्मी की कार के रौंदने से मौत, घटना का सीसीटीवी आया सामने - आक्रोशित लोगों ने नैनी थाने का घेराव किया

प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे बैठी एक महिला सफाई कर्मी को बेकाबू कार ने रौंद दिया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल महिला की रास्ते में मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने नैनी थाने का घेराव किया. साथ ही आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

महिला सफाई कर्मी
महिला सफाई कर्मी

By

Published : Apr 16, 2022, 2:34 PM IST

प्रयागराज:जनपद में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है. नैनी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे बैठी एक महिला सफाईकर्मी को बेकाबू कार ने रौंद दिया. घायल महिला को लोग जल्दी अस्पताल लेकर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है.

इस घटना से गुस्साऐं परिजनों समेत सफाईकर्मियों ने नैनी थाने का घेराव किया. साथ ही लोगों ने मामले में कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. महिला की पहचान मुन्नी देवी के नाम से हुई है. बता दें कि बुजुर्ग महिला झाड़ू लगाने के बाद थककर सड़क किनारे बैठ गई थी. तभी सामने से आ रही कार ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया.

महिला सफाई कर्मी

यह भी पढे़ं: यूपी में जल्द शुरू होंगी होमगार्ड जवानों की भर्ती, महिलाओं को दी जाएगी तरजीह

मामले में मृतिका कुछ दूर तक कार से घिसटती चली गई. इसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. लेकिन महिला की सांसें अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम चुकी थी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मुकदमा दर्ज फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details