प्रयागराज:जनपद में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है. नैनी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे बैठी एक महिला सफाईकर्मी को बेकाबू कार ने रौंद दिया. घायल महिला को लोग जल्दी अस्पताल लेकर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है.
इस घटना से गुस्साऐं परिजनों समेत सफाईकर्मियों ने नैनी थाने का घेराव किया. साथ ही लोगों ने मामले में कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. महिला की पहचान मुन्नी देवी के नाम से हुई है. बता दें कि बुजुर्ग महिला झाड़ू लगाने के बाद थककर सड़क किनारे बैठ गई थी. तभी सामने से आ रही कार ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया.