उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: कार्तिक माह में होगा ये प्रमुख कार्य, व्यवस्था की उठी मांग

प्रयागराज में कार्तिक माह में होने वाले स्नान के लिए मेला सुरक्षा समिति बलुवाघाट ने प्रशासन से उचित व्यवस्था की मांग की है. अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद ने सुविधाएं सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया है. समिति ने घाट पर एक माह तक चलने वाले कार्तिक स्नान के लिए सुरक्षा-व्यवस्था, साफ सफाई आदि के लिए व्यवस्था करनी शुरू कर दी हैं.

prayagraj news
अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद ने सुविधाएं सुनिश्चित कराने का भरोसा दिलाया है.

By

Published : Nov 4, 2020, 6:25 PM IST

प्रयागराज: कार्तिक माह में पड़ने वाले प्रमुख स्नान के लिए प्रशासन ने तैयारियों का आदेश दिया है. इसके बाद मेला सुरक्षा समिति बलुवाघाट ने घाट पर एक माह तक चलने वाले कार्तिक स्नान के लिए सुरक्षा-व्यवस्था, साफ सफाई आदि की व्यवस्था करना शुरू कर दिया है. इस संबंध में पदाधिकारी अपर नगर आयुक्त के कार्यालय पहुंचे.

प्रतिदिन सेनिटाइज करने की मांग
कार्तिक मेला सुरक्षा समिति बलुवाघाट के पदाधिकारी पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता और पार्षद पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त कार्यालय पहुंचे. उन्होंने एक माह तक चलने वाले आयोजन में महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए टिन शेड, पीने के पानी का टैंकर, घाट के इर्द-गिर्द कीटनाशक दवाओं के छिड़काव, घाटों और उसके आसपास सफाई, प्रतिदिन सेनिटाइजेशन की मांग की. समिति ने स्नान के प्रमुख दिन विशेष साफ-सफाई कराने की मांग की.

सुविधाएं सुनिश्चित कराने का आश्वासन मिला
इस संबंध में मेला सुरक्षा समिति बलुवाघाट के पदाधिकारियों ने अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद को एक ज्ञापन सौंपा. अपर नगर आयुक्त ने ज्ञापन लेने के बाद समिति के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि इन मांगों से तत्काल नगर निगम जोन के निरीक्षक को अवगत करा दिया जाएगा. प्रमुख स्नान के दिन सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details