उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: फोन करके डॉक्टर से मांगी गई दस लाख की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस - डॉक्टर से मांगी गई रंगदारी

झूंसी क्षेत्र में एक डॉक्टर से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. फिलहाल, आरोपी संतोष नामक कॉलर के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अतुल शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक.

By

Published : Jul 5, 2019, 7:53 PM IST

प्रयागराज: झूंसी के रहने वाले डॉक्टर जेपी शुक्ला से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. बुधवार को उनके पास फोन कर किसी संतोष नामक व्यक्ति ने रुपये मांगे. भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने संतोष नाम के कॉलर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि जिस नंबर से फोन आया, वह अब चल रहा है. मामला संगीन होने के चलते पुलिस ने इस पर छानबीन शुरू कर दी है.

मामले की जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक.
क्या है पूरा मामला-
  • आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले डॉ. जेपी शुक्ला का झूंसी में ही अस्पताल भी है.
  • डॉ. शुक्ला के मुताबिक बुधवार दोपहर उनके मोबाइल पर एक फोन आया.

मैं संतोष बोल रहा हूं. मेरा आदमी तुम्हारे पास जाएगा. उसके हाथों 10 लाख रुपये भिजवा देना.
-कॉल करने वाला व्यक्ति

  • इस कॉल के बाद से डॉक्टर सहम गए.
  • मामले की जानकारी झूंसी पुलिस को दी गई.
  • कॉलर संतोष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
  • पुलिस चिकित्सक के पास आए फोन नंबर को ट्रेस कर रही है.
  • जिस नंबर से कॉल किया गया, वह अब बंद चल रहा है.
  • अभी यह भी पता नहीं चल सका है कि फोन करने वाला संतोष कौन है.

झूंसी में डॉक्टर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी जेल से मांगी गई है. अभी इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है. मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
-अतुल शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

पूछताछ के दौरान डॉ. शुक्ला ने पुलिस को यह भी बताया है कि कुछ रोज पहले तुलापुर गांव से आए एक युवक ने उनसे कहा था कि डॉक्टर साहब जरा सचेत रहिए, आजकल चिकित्सकों से भी रंगदारी मांगी जा रही है. एक बार फिर चिकित्सक से संतोष के रंगदारी मांगने पर पुलिस के होश उड़े हुए हैं. झूंसी में इससे पहले भी रंगदारी का मामला सामने आया, जिसमें पुलिस की विवेचना जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details