उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में ड्रेस कोड और परिचय पत्र के बिना नहीं डाल सकेंगे वोट - हाईकोर्ट बार एसोसिएशन

यूपी के प्रयागराज जिले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए इस बार खास इंतजाम किए गए हैं. इस बार चुनाव में ड्रेस कोड और परिचय के साथ आने वाले अधिवक्ता ही वोट डाल सकेंगे. मतदान 19 फरवरी को होगा.

election of allahabad high court bar association
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में ड्रेस कोड और परिचय पत्र के बिना नहीं डाल सकेंगे वोट.

By

Published : Feb 18, 2020, 2:02 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन का चुनाव निष्पक्षता से पूरा हो, इसके लिए इस बार विशेष तैयारी की गई है. ड्रेस कोड और परिचय पत्र के साथ आने वाले अधिवक्ता ही वोट डाल पाएंगे. चुनाव में सिर्फ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का परिचय पत्र मान्य होगा.

जानकारी देते वरिष्ठ अधिवक्ता.

यहां तक कि यूपी बार काउंसिल का परिचय पत्र भी मतदान के लिए मान्य नहीं होगा. मतदान की निष्पक्षता के लिए कंप्यूटर पर बैठने को बैलट पेपर देने के लिए बाहर से कर्मचारी बुलाए गए हैं. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव कराने वाली एड्रेस कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता विनय चंद्र मिश्र ने यह जानकारी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

कैंपस में प्रवेश के लिए बनेंगे 20 गेट
वरिष्ठ अधिवक्ता वीसी मिश्र ने बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव के दौरान कैंपस में 20 प्रवेश गेट बनाए जाएंगे और मतदाता जैसे ही गेट के अंदर प्रवेश करेगा, वैसे उसके परिचय पत्र का क्रमांक देखने के बाद फोटो खींची जाएगी. फिर वह रजिस्टर में हस्ताक्षर कर बैलट पेपर ले सकेगा. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में जो अधिवक्ता हाथ में स्याही लगाने से मना करेगा, उसको इस चुनाव प्रक्रिया से वंचित रखा जाएगा.

19 फरवरी को होगा मतदान
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए कुल 193 प्रत्याशी इस बार मैदान में हैं. नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए मतदान 19 फरवरी को सुनिश्चित है. इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पुलिस फोर्स के अलावा संपूर्ण मतदान स्थलों में सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें:प्रयागराज: MNIT के छात्रों ने बनाई यूनिक व्हीलचेयर, आवाज और थॉट से होती है कंट्रोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details