उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: दो दिन में दो हत्याओं से सनसनी, आरोपी गिरफ्त से दूर - प्रयागराज समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले स्थित शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में दो दिन लगातार दो शव मिलने से सनसनी फैल गई. एक व्यक्ति(48) और एक युवक की हत्या से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है. खास बात यह कि दोनों ही हत्याओं को एक ही तरह से अंजाम दिया गया है, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि एक ही हत्यारोपी ने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया है.

prayagraj news
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में दो दिनों के भीतर दो हत्याएं.

By

Published : Nov 12, 2020, 7:37 PM IST

प्रयागराज:शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार दो दिन में दो हत्याओं से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. एसपी यमुनापार तथा क्षेत्राधिकारी बारा ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.

सिर पर हमला कर उतारा मौत के घाट
ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के बड़े देवन मंदिर के पास एक अज्ञात अधेड़ का शव मिला था. उस समय शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान थे और पास में ही खून भी फैला हुआ था. इससे आशंका जताई गई थी कि किसी ने व्यक्ति के सिर पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया है. शव को शंकरगढ़ पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया था.

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में मिला दूसरा शव
उपरोक्त घटना के अगले ही दिन फिर से शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गोल्हैया ग्राम सभा में एक युवक का शव मिला, जिसे मंगलवार को बड़े देवन मंदिर के पास मिले अधेड़ के शव मिलने की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. लगातार दो दिनों में दो घटनाओं से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए.


जानकारी के अनुसार बुधवार को मृतक अपने घर से शौच के लिए निकला था, तभी किसी ने धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया. वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला था कि तभी वन विभाग के कर्मचारियों की उस पर नजर पड़ी. वन कर्मियों ने पुलिस को इस विषय में अवगत कराया. सूचना पर पहुंची शंकरगढ़ पुलिस घायल को अस्पताल ले जा रही थी कि तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. शंकरगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मौका मुआयना किया.

मृतक युवक के भाई ने विक्षिप्त पर लगाया हत्या का आरोप
हत्या की घटना को लेकर मृतक के भाई फूलचंद ने शंकरगढ़ थाने में एक तहरीर दी है. आरोप है कि रमेश भारतीय पुत्र राम बहादुर निवासी लौंद कला (बघला) ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की है. फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

दोनों मृतकों के सिर पर एक जैसे निशान
एसपी यमुनापार चक्रेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी बारा अजीत कुमार रजक ने शंकरगढ़ थाने पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने आशंका जाहिर की है कि कथित आरोपी रमेश भारतीय ने दोनों हत्याओं को अंजाम दिया है. आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. मंगलवार को बड़े देवन के पास मिले व्यक्ति की हत्या में भी उसी का हाथ होने के कयास लगाए जा रहे हैं. दोनों हत्याओं को एक ही तरह से अंजाम दिया गया है. दोनों मृतकों के सिर पर एक जैसे घाव पाए गए हैं. वहीं दो दिन में दो हत्याओं से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. उच्चाधिकारियों ने शंकरगढ़ थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय को जल्द से जल्द घटना का अनावरण कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details