उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धनगर जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के शासनादेश पर लगाई रोक - high court

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धनगर जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के शासनादेशों पर रोक लगा दी है. कोर्ट का कहना है कि इन जातियों को शामिल करने का अधिकार केवल केंद्र सरकार को है न कि राज्य सरकार को. इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार से याचिका पर दो सप्ताह में जवाब मांगा है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धनगर जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के शासनादेशों पर लगाई रोक

By

Published : May 1, 2019, 12:00 AM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धनगर जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने के शासनादेशों पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति का लाभ केवल उन्हीं जातियों को मिल सकता है, जो केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित की गई हैं.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धनगर जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के शासनादेशों पर लगाई रोक

यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल एवं न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार की खंडपीठ ने बलबीर सिंह व अन्य की याचिका पर दिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार से याचिका पर दो सप्ताह में जवाब मांगा है.

याचिका में राज्य सरकार के 24 अक्टूबर 2003, 16 दिसंबर 2016 एवं 26 मार्च 2018 के शासनादेश को चुनौती देते हुए कहा गया था कि राज्य सरकार ने इन शासनादेशों के माध्यम से धनगर जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दे दिया है जबकि किसी जाति को अनुसूचित जाति/जनजाति का दर्जा देने का अधिकार केवल केंद्र सरकार को है.

याचिका में भइयालाल बनाम हरिकिशन सिंह और महाराष्ट्र राज्य बनाम मिलिंद व अन्य में सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों का आधार लेते हुए यह भी कहा गया कि प्रेसीडेंशियल ऑर्डर में अधिसूचित जातियों की श्रेणी उसी रूप में पढ़ी जाएंगी, जिस रूप में वे अधिसूचित हैं. किसी जाति को इस वर्ग में जोड़ने और अपने हिसाब से पढ़ने का अधिकार राज्य सरकार को नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details