उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली हार पर कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार - आप पार्टी

एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को प्रयागराज सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समीक्षा बैठक की. वहीं बैठक के बाद दिल्ली चुनाव में मिली हार पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आत्मसमर्पण से काफी वोट आप पार्टी को शिफ्ट हो गए.

etv bharat
केशव प्रसाद मौर्य ने दी आप पार्टी को जीत की बधाई.

By

Published : Feb 12, 2020, 2:34 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 3:01 PM IST

प्रयागराज: एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की. मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने दिल्ली विधानसभा में आप पार्टी की जीत पर बधाई भी दी.

केशव प्रसाद मौर्य ने दी आप पार्टी को जीत की बधाई.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आप पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का विकास होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई हार का प्रमुख कारण कांग्रेस पार्टी के द्वारा आत्मसमर्पण किया जाना है.

सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक
सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में हुई हार की समीक्षा भारतीय जनता पार्टी करेगी. साथ ही कहा कि इस विधानसभा चुनाव में वर्ष 2015 के मुकाबले में 5 प्रतिशत वोट की बढ़ोतरी हुई है.

कांग्रेस पार्टी के आत्मसमर्पण से शिफ्ट हुए वोट
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष होना था, लेकिन कांग्रेस पार्टी के आत्मसमर्पण किए जाने से यह वोट आप पार्टी की तरफ शिफ्ट हो गया, इसके चलते पार्टी को हार मिली है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम अपने वोटों का 50 प्रतिशत से अधिक कैसे बढ़ाएं, जिससे आने वाले समय में दिल्ली सहित अन्य राज्यों में अपनी जीत दर्ज करा सके, इसको लेकर के पार्टी समीक्षा करेगी.

इसे भी पढ़ें-झटका: 144 रुपये बढ़ गए रसोई गैस सिलेंडर के दाम

प्रयागराज आगमन के दौरान डिप्टी सीएम वासुदेवानंद सरस्वती से मुलाकात की. साथ ही माघ मेला स्थित विश्व हिंदू परिषद के शिविर में भी शामिल हुए. प्रदेश में आने वाले बजट को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश का बजट अच्छा आएगा.

Last Updated : Feb 12, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details