प्रयागराज: शिक्षा अधिकरण प्रयागराज में स्थापित किए जाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर से मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिवक्ता विजय चंद श्रीवास्तव, शारदचंद्र मिश्रा, सुनीता शर्मा और पूजा मिश्रा ने मुख्य न्यायाधीश से मांग की है कि एसी तिवारी और सुनीता शर्मा की ओर से दाखिल याचिका की सुनवाई जल्द से जल्द की जाए, ताकि प्रधान पीठ इलाहाबाद में स्थापित किए जाने के संबंध में निर्णय पारित हो सके.
अनुरोध पत्र में कहा गया है कि शिक्षा अधिकरण जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता अजीत सिंह को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया है.
अनुरोध पत्र में आगे कहा गया कि अधिकरण की प्रधान पीठ की स्थापना लखनऊ में तथा इसकी बेंच प्रयागराज में स्थापित करने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है, जो न्यायालय के आदेश की अवमानना है. इसलिए शिक्षा अधिकरण जनहित याचिका की सुनवाई तत्काल किए जाने की आवश्यकता है.