उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच करने फिर पहुंची न्यायिक जांच आयोग की टीम

प्रयागराज में अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच करने न्यायिक जांच आयोग की टीम फिर प्रयागराज पहुंची.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 1, 2023, 8:29 PM IST

प्रयागराजः बाहुबली माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए गठित पांच सदस्यों वाली न्यायिक जांच आयोग की टीम शनिवार को एक बार फिर प्रयागराज पहुंची. यहां पर सर्किट हाउस में अफसरों के साथ ही इस हत्याकांड की शुरुआती जांच करने वाली एसआईटी के सदस्यों से जांच से जुड़ी जानकारियां हासिल की. ऐसी संभावना है कि पांच सदस्यों वाली जांच आयोग की टीम जल्द ही जांच पूरी कर जांच रिपोर्ट शासन को सौंप सकती है.

शनिवार को न्यायिक जांच आयोग की टीम दोपहर बाद सर्किट हाउस पहुंची. यहां पर टीम के सदस्यों ने इस दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए बनाई गई. एसआईटी के सदस्यों से भी केस से जुड़ी कुछ जानकरियां हासिल की है.

बताया जा रहा है कि पांच सदस्यों वाली जांच टीम की जांच अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. टीम जल्द ही अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट दे सकती है लेकिन जांच को पूरा करने से पहले टीम माफिया बंधुओं की हत्याकांड से जुड़े जांच में कोई बिंदु छोड़ना नहीं चाहती है, इस कारण टीम एक बार फिर से प्रयागराज पहुंची है. यहां पर सर्किट हाउस में न्यायिक जांच आयोग पूरे घटनाक्रम की हर एंगल की बारीकी से छानबीन कर रिपोर्ट तैयार करेगी जिससे कि पूरे घटना क्रम में कोई बिंदु न छूटे और मामले की निष्पक्ष जांच हो. हालांकि आयोग के सदस्यों के प्रयागराज आने व जांच व लेकर किसी तरह की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है.

15 अप्रैल को हुई थी अतीक अशरफ की हत्या
बता दें कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की प्रयागराज के मोती लाल नेहरू कॉल्विन हॉस्पिटल परिसर में गोली मारकर हत्या की गई थी. उस दोहरे हत्याकांड में शामिल तीनों शूटरों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार आकर लिया था. उनके कब्जे से पुलिस को विदेशी पिस्टल बरामद हुई थी.इसके साथ ही न्यायिक जांच आयोग की टीम हत्याकांड के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ ही मीडिया कर्मियों और अस्पताल कर्मियों तक का बयान दर्ज कर चुकी है. इसी के साथ ही जांच टीम ने अन्य अफसरों के अलावा मौके पर मौजूद दूसरे चश्मदीदों से भी जानकारी हासिल की है.इसके अलावा माफिया बंधुओं की हत्या के बाद उनके शव का पोस्ट मार्टम करने वाली मेडिकल टीम से भी जानकारी हासिल कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: अतीक-अशरफ को किस पिस्टल से कितनी गोलियां मारी गईं, बैलिस्टिक जांच रिपोर्ट में खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details