प्रयागराजःबाहुबली अतीक अहमद के जेल में बंद छोटे बेटे अली अहमद के खिलाफ प्रयागराज में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने माफिया के बेटे अली समेत 6 लोगों के खिलाफ जमीन कब्जाने और धमकी देने समेत संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. करेली थाना पुलिस ने दानिश अली की तहरीर पर अतीक अहमद के जेल में बंद बेटे समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
करेली थाना क्षेत्र के रहने वाले दानिश शकील ने पुलिस की दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन गजाला बेगम की जीटीबी नगर इलाके में व्यवसायिक जमीन थी. करोड़ों रुपये के कीमत वाली जमीन पर अतीक अहमद का बेटा अली अपना कार्यालय खोलना चाहता था, जिस वजह से उसके पिता के गैंग के गुर्गों ने गजाला बेगम की जमीन पर कब्जा कर लिया. गजाला बेगम ने अपनी जमीन पर कब्जा किये जाने का विरोध किया तो अतीक अहमद के गुर्गों ने उसे धमकाया.
पीड़ित का आरोप है कि अतीक अहमद व उसके लड़के अली अहमद गैंग के मेंबर परवेज अख्तर अंसारी उर्फ परवेज अटाला, मो. सैफ, मो. फैज उर्फ भूरे, शमीम मौलाना और महफूज मंसूरी उर्फ भैय्यू ने मिलकर गजाला बेगम पर दबाव बनाकर औने पौने दाम में जमीन खरीदना चाहते थे, लेकिन जब गजाला ने अपनी जमीन बेचने से इंकार कर दिया तो माफिया अतीक के गुंडे गुंडई पर उतर आए.