उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसडीएम लिखी कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, युवक की मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस - कार बाइक सवार टक्कर

प्रयागराज में रविवार की रात एसडीएम लिखी कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर (Prayagraj SDM car accident) मार दी. इनमें से एक युवक की सोमवार को मौत हो गई.

एसडीएम
एसडीएम

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 8:14 PM IST

प्रयागराज :जिले में तेज रफ्तार बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई. बाइक से जा रहे युवकों को जिस एक्सयूवी कार ने टक्कर मारी है, उस पर आगे-पीछे एसडीएम लिखा हुआ है. हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान घायल एक युवक की मौत हो गई. पुलिस कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कर मालिक और चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है.

रविवार की रात हुआ हादसा :प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र के परेड इलाके में एक एक्सयूवी कार ने रविवार की रात बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी थी. बाइक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर कीचड़ युक्त गड्ढे में फंस गई. कार सवार गाड़ी को छोड़कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. इसके बाद उधर से गुजर रहे राहगीरों ने बाइक सवार घायलों को सड़क से हटाया. पुलिस के साथ ही एम्बुलेंस को भी सूचना दी.

कार पर आगे-पीछे लिखा है एसडीएम.

अस्पताल में एक युवक ने तोड़ा दम :अप्पू यादव और बाल गुरु नाम के दोनों घायलों को इलाज के लिए स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया. अप्पू की हालत नाजुक थी, जबकि बाल गुरु की हालात ज्यादा गड़बड़ नहीं थी. उन दोनों का का इलाज चल रहा था. सोमवार की भोर में अप्पू यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कार के शीशे पर लिखा है एसडीएम :एक्सयूवी कार को पुलिस कब्जे में लेकर थाने ले गई थी. कार पर आगे व पीछे के शीशे पर बड़े-बड़े अक्षरों में एसडीएम लिखा हुआ है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार किस एसडीएम की थी. हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है हादसा करने वाली गाड़ी का मालिक कोई एसडीएम है. बहरहाल पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाकर गाड़ी को हादसे के समय कौन चला रहा था, इसकी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

कार मालिक और चालक का पता लगा रही पुलिस :आशंका है कि परेड इलाके में संगम पुलिस चौकी के पास प्रयागराज मेला प्राधिकरण की जो ऑफिस है वहीं पर तैनात किसी अफसर के लिए गाड़ी किराए पर लगाई गई हो, बहरहाल पुलिस गाड़ी मालिक और उसके ड्राइवर का पता लगाने में जुट गई है. वहीं अप्पू यादव के घर उसके मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें :DCP Traffic Office के सामने आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराईं, शोरूम से एसयूवी खरीद घर जा रहे डॉक्टर की गाड़ी को ऑडी ने उड़ाया

बिजली के पोल से टकराई बाइक हुई जलकर राख, हादसे में संविदा कर्मचारी की दर्दनाक मौत, हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details