उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों पर लाठीचार्ज भाजपा सरकार के ताबूत में आखिरी कील का काम करेंगे : प्रमोद तिवारी

यूपी के प्रयागराज में छात्रों पर हुई बर्बरता का कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल जमकर विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व सांसद वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का कहना है कि छात्रों पर किये गये लाठीचार्ज और उनके कमरों में तोड़फोड़ का भुगतान सरकार को करना पड़ेगा.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

By

Published : Jan 26, 2022, 10:05 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव की वजह से राजनीतिक दल किसी भी मुद्दे को भुनाने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. प्रयागराज में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए लाठीचार्ज किया था. इस मामले पर अब कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस के पूर्व सांसद वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का कहना है कि छात्रों पर किये गये लाठीचार्ज और उनके कमरों में तोड़फोड़ का भुगतान सरकार को करना पड़ेगा. बेरोजगारी से परेशान छात्र प्रदेश में भाजपा सरकार के ताबूत में आखिरी कील का काम करेंगे.

कांग्रेस की राजनीति शुरू

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा वर्तमान सरकार तानाशाही कर रही है. बेरोजगारी के मुद्दे पर विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर अपनी सरकार की विदाई का रास्ता साफ कर लिया है. आने वाले चुनावों में छात्रों पर पड़ी एक-एक लाठी का हिसाब सरकार को चुकाना पड़ेगा. प्रमोद तिवारी ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 100 सीट तक भी नहीं पहुंच पाएगी. उन्होंने दावा किया कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

रायबेरली में शराब से हुई मौत पर सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता ने लखनऊ से सटे रायबरेली जिले में हुई शराब से मौतों के मामले में भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा रायबरेली में दस से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन सरकार मामले में हीलाहवाली कर रही है. यही नहीं कांग्रेस नेता ने जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में सरकार पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की मिलीभगत से ही अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. सरकारी सह के बिना जिलों में अवैध शराब का कारोबार नहीं फल फूल सकता है. पंचायत चुनाव के समय भी इसी तरह से शराब की वजह से लोगों की जान गयी थी. अब विधानसभा चुनाव से पहले अवैध शराब का कारोबार बढ़ रहा है, जिसपर रोक लगा पाने में सरकार नाकाम है और उसका खामियाजा जनता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है.

कांग्रेस की सूची दो दिन में होगी जारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का कहना है कि पार्टी ने पूरे यूपी की बची हुई सभी सीटों के उम्मीदवारों के नाम की सूची बना ली है. दो दिन में कांग्रेस प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर देगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस की तरफ से सूची जारी की जा चुकी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जितनी भी सीटों पर अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं, उन सभी के नामों की सूची शनिवार तक जारी कर दी जाएगी.

प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का सपा नेताओं ने विरोध किया. सपा प्रवक्ता सुनील पाण्डेय ने कहा कि 10 मार्च को छात्र विरोधी सरकार का अंत होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details