प्रयागराज: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्मस्थली आनंद भवन में उनका 36वां शहादत दिवस मनाया गया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने इंदिरा जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा जी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस - former prime minister indira gandhi
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्मस्थली आनंद भवन में उनका 36वां शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे इस मौके पर इंदिरा जी के बताए गए रास्ते पर चलने के लिए संकल्प लेते हैं.
शनिवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का 36 वां शहादत दिवस मनाया गया. इस मौके पर उनकी जन्मस्थली आनंद भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने इंदिरा जी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुंद तिवारी ने कहा कि आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ह्रदय की गहराई से नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं. इंदिरा जी की शहादत और कुर्बानी को हम सब कभी भुला नहीं पाएंगे और उनके बताए गए रास्ते पर चलने के लिए हम सब संकल्प लेते हैं.