उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कपड़ा व्यवसायी का शव झाड़ियों में मिला - उत्तर प्रदेश समाचार

प्रयागराज जिले में दो दिन पहले अपहरण किए घए कपड़ा व्यवसायी का शनिवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.

प्रयागराज  में हत्या
प्रयागराज में हत्या

By

Published : Nov 29, 2020, 4:53 PM IST

प्रयागराज: शनिवार शाम नैनी के मड़ौका गांव में कपड़ा व्यवसायी का शव मिलने से सनसनी मच गई. सिरसा कपसहाई मोहल्ला निवासी कपड़ा व्यवसायी विजय कुमार केसरी का शव नैनी कोतवाली क्षेत्र के एग्रीकल्चर चौकी अंतर्गत मड़ौका गांव के पास झाड़ियों में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

27 नवंबर से गायब था युवक

27 नवंबर की शाम कपड़ा व्यवसायी विजय अपनी दुकान बंद कर साइकिल से घर के लिए निकला, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. दुकान से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर अमृत कलश हॉस्पिटल के पास उसकी साइकिल और चश्मा मिला. 28 नवंबर की सुबह परिजनों ने मेजा कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला पंजीकृत कराया था. शनिवार शाम विजय का शव नैनी कोतवाली क्षेत्र के मड़ौका गांव में मिला. एक दिसंबर को छोटे भाई की बारात जानी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details