उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 5 महीने पहले भी हुआ था हमला - सर्राफा व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

प्रयागराज में सर्राफा व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस घायल अवस्था में व्यापारी को इलाज के लिए ले जाने लगी. जहां रास्ते में व्यापारी की मौत हो गई.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Jul 27, 2021, 10:30 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 10:37 AM IST

प्रयागराज:करछना थाना क्षेत्र के बरदहा गांव में घर के बाहर बैठे सर्राफा व्यापारी को अज्ञात बदमाशों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुन घर से बाहर निकले परिजनों ने देखा कि सर्राफा व्यापारी रामराज सोनी खून से लथपथ पड़े हैं. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. सूचना पर पहुंचे करछना थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह सर्राफा व्यापारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने लगे. जहां रास्ते में उनकी (सर्राफा व्यापारी) मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हडिया तहसील क्षेत्र के धोबहा गांव के रहने वाले रामराज शोनी पुत्र दूधनाथ सोनी 45 वर्ष पिछले 20 साल से सर्राफा की दुकान चलाते थे. सोमवार देर शाम वे घर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठे थे. जहां अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

जानकारी देते परिजन.

व्यापारी रामराज सोनी को सीने में गोली लगी और वे जमीन पर गिर पड़े. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस व्यापारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने लगी. जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई. जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि 5 महीने पहले भी व्यापारी पर गोलीबारी हुई थी. जहां उनकी जान बाल-बाल बची थी. मामले को लेकर करछना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इंस्पेक्टर करछना राकेश कुमार सिंह ने बताया कि फरार हमलावरों की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है.

इसे भी पढे़ं-बलिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या

Last Updated : Jul 27, 2021, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details