प्रयागराज:करछना थाना क्षेत्र के बरदहा गांव में घर के बाहर बैठे सर्राफा व्यापारी को अज्ञात बदमाशों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुन घर से बाहर निकले परिजनों ने देखा कि सर्राफा व्यापारी रामराज सोनी खून से लथपथ पड़े हैं. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. सूचना पर पहुंचे करछना थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह सर्राफा व्यापारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने लगे. जहां रास्ते में उनकी (सर्राफा व्यापारी) मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हडिया तहसील क्षेत्र के धोबहा गांव के रहने वाले रामराज शोनी पुत्र दूधनाथ सोनी 45 वर्ष पिछले 20 साल से सर्राफा की दुकान चलाते थे. सोमवार देर शाम वे घर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठे थे. जहां अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.