उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामायण यात्रा लेकर भारत गौरव ट्रेन पहुंची प्रयागराज, यात्रियों ने किए धार्मिक स्थलों के दर्शन - कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

भारत गौरव ट्रेन के जरिये 18 दिवसीय रामायण यात्रा दिल्ली से शुरू हुई है. यह यात्रा प्रयागराज पहुंची, जहां यात्रियों ने श्री राम से जुड़े और अन्य धार्मिक स्थानों का दर्शन किया.

रामायण यात्रा
रामायण यात्रा

By

Published : Jun 27, 2022, 6:57 PM IST

प्रयागराजःभारत गौरव ट्रेन के जरिये 18 दिवसीय रामायण यात्रा दिल्ली से शुरू हुई है. यह ट्रेन अयोध्या के बाद प्रयागराज पहुंची है, यहां ट्रेन में सवार सभी राम भक्तों को उन स्थानों का दर्शन करवाया जा रहा है. जहां पर भगवान राम के पग पड़े थे. प्रयागराज में सभी यात्रियों को बस से संगम और भारद्वाज आश्रम के अलावा श्री राम से जुड़े दूसरे धार्मिक स्थानों का भी दर्शन करवाया गया. वहीं, इस यात्रा के प्रयागराज पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सरकार स्वागत किया. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री की तरफ से यात्रियों के लिए रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया था.

जानकारी देते यात्री.
बता दें कि आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव ट्रेन के जरिये रामायण यात्रा शुरू की गई है. इस यात्रा में ट्रेन के जरिये अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक की तीर्थ यात्रा करवायी जा रही है. इस ट्रेन के जरिये भगवान श्री राम के जन्म स्थान से लेकर उनके द्वारा जहां-जहां प्रमुख लीलाएं की गयी हैं. उन सभी प्रमुख स्थानों का दर्शन भारत गौरव ट्रेन के जरिये रामायण यात्रियों को करायी जा रही है. रामेश्वरम तक के 18 दिन के इस सफर में इन यात्रियों को ट्रेन के साथ ही कई स्थानों पर बस से भी ले जाकर दर्शन करवाया जाएगा. बस यात्रा के साथ ही रहने और खाने का भी इंतजाम आईआरसीटीसी के द्वारा किया गया है. रामायण यात्रा के इस टूर के इंतज़ाम से यात्री पूरी तरह से खुश और उत्साहित हैं. प्रयागराज से ये सभी यात्री चित्रकूट जाएंगे, जहां पर वो भगवान राम के वनगमन से जुड़े कई मंदिर और धार्मिक स्थान हैं.


भारत गौरव ट्रेन के जरिये यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं ने रेल मंत्रालय की भी सराहना की है. उनका कहना है कि इस रामायण यात्रा के जरिये उन्हें भगवान राम से जुड़े तमाम ऐसे स्थानों का दर्शन करने का मौका मिल रहा है. जिसके बारे में उन्हें सिर्फ रामायण या दूसरे ग्रंथो में ही पढ़ने को मिलती थी. यात्रियों का कहना है कि 18 दिन की यात्रा में उन्हें ऐसे बहुत से स्थानों पर जाने का अवसर मिलेगा. जहां-जहां भगवान राम के पैर पड़े थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details