प्रयागराज:कृषि कानून को लेकर जहां किसान संगठनों का देशव्यापी आंदोलन जारी है, वहीं रविवार को प्रयागराज के बारा में भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन से जुड़े हुए किसानों ने चौधरी चरण सिंह निरीक्षण गृह के मुख्य गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के एक झुंड ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हमला बोल दिया.
धरने पर बैठे किसानों पर मधुमक्खियों ने बोला हमला
प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन से जुड़े हुए किसानों ने कृषि कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू दिया. इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों ने किसानों पर हमला बोल दिया.
स्थानीय लोगों ने की मदद
मधुमक्खियों के अचानक हुए हमले से कई किसान वहां से भाग खड़े हुए, लेकिन मधुमक्खियों ने उनका भी पीछा किया. कई किसानों ने प्रदर्शन के दौरान बैठने के लिए बिछाई गई त्रिपाल को ही ओढ लिया, जिससे वे मधुमक्खियों के हमले से बच गए. मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पुआल जला दी, तब जाकर वहां से मधुमक्खियां भागीं. इस दौरान मधुमक्खियों का डंक लगने से कई किसानों के चेहरों पर सूजन आ गई थी, जिन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया.