प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट के आसपास वाहन पार्किंग के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या पर न्यायालय के आदेश के क्रम में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने गुरुवार को आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और वकीलों, मुंशियों व कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था पर विमर्श किया. इस दौरान कई वकीलों ने उन्हें भी सुझाव भी दिए.
अमरेंद्र नाथ सिंह जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी के आदेश के क्रम में शुक्रवार को बतौर एमिकस क्यूरी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. गौरतलब, है कि मंगलवार को जाम में फंसने के कारण महिला अधिवक्ता सहर नकवी समय से कोर्ट में नहीं पहुंच सकीं थी, जिससे उनकी मुवक्किल की याचिका अदम पैरवी में खारिज हो गई थी.
बाद में सहर नकवी ने न्यायमूर्ति शमशेरी को पूरी बात बताई, तो उन्होंने मामले में सुनवाई के लिए 23 सितंबर की तारीख लगाते हुए जाम की समस्या से निपटने के लिए एसपी ट्रैफिक को कार्ययोजना के साथ तलब कर लिया. साथ ही हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह से बतौर एमिकस क्यूरी न्यायालय का सहयोग करने को कहा.