प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी आधार कार्ड पर हवाई सफर करने के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका खारिज कर दी है. यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने इरफान सोलंकी के वकील और अपर शासकीय अधिवक्ता देवेश नाथ त्रिपाठी को सुनकर दिया है.
कानपुर के ग्वाल टोली थाने में फर्जी आधार कार्ड बनवाने और उसके आधार पर हवाई सफर करने के आरोप में सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं. इस मुकदमे में महराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी पर आरोप है कि एक अन्य अपराधिक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अशरफ के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया और उसके आधार पर हवाई यात्रा की एवं होटल में ठहरे भी. जमानत के समर्थन में कहा गया कि याची को इस मामले में राजनीतिक रंजिश के कारण झूठा फंसाया गया है. यह भी कहा गया है मुकदमे में याची पर जो आरोप है उसमें अधिकतम तीन वर्ष कारावास की सजा है.