प्रयागराजः इलाबाद हाई कोर्ट ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी से वसूली गई 6 लाख 53 हजार 869 रुपये की तीन महीने में वापसी के एकलपीठ के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की विशेष अपील खारिज कर दी है.
हाई कोर्ट ने आदेश को सही मानते हुए हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है. एकलपीठ ने आजमगढ़ पीएसी से सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी जय प्रकाश सिंह के सेवानिवृत्ति परिलाभों से की गई कटौती राशि तीन महीने में वापस करने और पालन न करने पर छह फीसदी ब्याज देने का निर्देश दिया था. जिसे सरकार ने अपील कर चुनौती दी थी. अपील की सुनवाई न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने कर ये आदेश दिया है. पुलिस की ओर से अधिवक्ता बी एन सिंह राठौर ने बहस की.