प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज के प्रीतमनगर में ईडब्ल्यूएस 356 के ध्वस्तीकरण पर रोक लगा दी है और राज्य सरकार सहित पीडीए के उपाध्यक्ष से याचिका पर जवाब मांगा है. इस याचिका की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी. यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर (Justice JJ Munir) ने बीरेंद्र कुमार उर्फ बीरेंद्र जायसवाल की याचिका पर दिया है.
इसे भी पढ़ेंःबलिया में दुकानों के ध्वस्तीकरण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगायी रोक, राज्य सरकार से जवाब तलब
याचिका पर अधिवक्ता विक्रांत पांडेय ने बहस की. याची का कहना है कि 1 मई 97 के शासनादेश के अनुसार पुराने विकसित एरिया में 100 वर्ग मीटर के भवन का नक्शा पास कराना जरूरी नहीं है. पीडीए के जोनल अधिकारी (Zonal Officer of PDA) और उपाध्यक्ष ने बिना अनुमति नया निर्माण ध्वस्त करने का आदेश दिया है, जो विधि सम्मत नहीं है. जब नक्शा पास कराना जरूरी नहीं है, तो निर्माण को अवैध करार देकर ध्वस्त करना उचित नहीं है. कोर्ट ने मुद्दे को विचारणीय माना और जवाब मांगा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप