उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी, पुलिस ने किया पैदल मार्च

यूपी के कई स्थानों पर CAA के विरोध में भड़की हिंसा के कारण प्रयागराज में सूरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं.

etv bharat
पुलिस विभाग ने प्रयागराज में कई स्थानों पर किया फ्लैग मार्च

By

Published : Dec 17, 2019, 11:46 PM IST

प्रयागराज: पिछले दिनों से पूरे देशभर में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध हो रहा है. देश में कई स्थानों पर अराजक त्तवों द्वारा CAA के विरोध के दौरान हिंसा भी की गई. CAA के विरोध के चलते प्रयागराज में सुरक्षा की दृष्टि से प्रयागराज प्रशासन सतर्क हो गया है. पिछले दिनों यूपी में भड़की हिंसा के कारण प्रयागराज के कई स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

पुलिस विभाग ने प्रयागराज में कई स्थानों पर किया फ्लैग मार्च
जगह-जगह पर निगरानी के लिए पुलिस और पीएसी बलों को तैनात कर दिया गया है. हिंसा की खबरों को लेकर पुलिस विभाग ने मंगलवार को प्रयागराज में कई स्थानों पर फ्लैग मार्च किया.


सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम-

  • जिला प्रशासन के द्वारा धारा 144 लागू किए जाने के बाद पुलिस बल तैनात.
  • पुलिस और जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
  • पुलिस ने कई स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला.
  • जनपद में लागू धारा 144 के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील.
  • फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, वाटर कैनन और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया.

नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद प्रदेश स्थाई जगह जगह हिंसा के मद्देनजर प्रयागराज में सतर्कता बढ़ाई गई है. धारा 144 लागू होने के बाद पुलिस बल भी तैनात किया गया है और लोगों से अपील की गई है कि वह शांति व्यवस्था कायम रखें और अफवाहों पर ध्यान ना दें.
-बृजेश श्रीवास्तव, एसपी सिटी

ये भी पढ़ें:CAA के विरोध के चलते इलाहाबाद विवि. 1 दिन के लिए बंद, परीक्षा स्थगित

ABOUT THE AUTHOR

...view details