प्रयागराज: साधु-संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 13 अखाड़ों के महंत के साथ बैठक की. बैठक में शामिल सभी संत-महात्माओं की सहमति से कई प्रस्तावों को पारित किया गया है. बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सभी संतों ने सहमति जताई है. साधु-संतों ने काशी में स्थित विश्वनाथ मंदिर से ज्ञानवाणी मस्जिद और मथुरा में स्थित मकबरा को मुक्त कराने के प्रस्ताव पर सहमति जताई है. बैठक में 13 अखाड़ों के महंत के साथ अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी और महामंत्री हरि गिरी महाराज शामिल रहे.
- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की प्रयागराज में बैठक संपन्न.
- बैठक में सभी 13 अखाड़ों के पदाधिकारी रहे मौजूद.
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि बाघम्बरी गद्दी प्रयागराज में बैठक हुई. इसमें संतों की सहमति से प्रस्ताव पास किया गया है. संतों के समर्थन पर काशी विश्वनाथ में जो ज्ञानवाणी मस्जिद है, वह मंदिरों को तोड़कर बनाई गई है और इसी तरह से जो मथुरा में मंदिर को तोड़कर मकबरा बनाया गया है. इन दोनों जगहों पर फिर से मंदिर बनाया जाएगा.
हिंदू संगठनों से मिलकर की जाएगी बात
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि इस दोनों जगहों को मुक्त कराने के लिए सभी हिंदू संगठनों के साथ मिलकर आगे की लड़ाई लड़ेंगे. लड़ाई मुख्य रूप से न्यायपालिका के तहत लड़ी जाएगी. जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर की लड़ाई में जीत मिली है, उसी तरह काशी और मथुरा में भी लड़ाई लड़ी जाएगी.