प्रयागराज: प्रयागराज में भूमाफिया, बाहुबलियों के बाद अब शिक्षा माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है. गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपियों की संपत्तियों का ब्यौरा बनाकर डीएम को रिपोर्ट भेज रही है. वहीं, डीएम से निर्देश मिलने के बाद शिक्षा माफिया के खिलाफ कुर्की व अन्य कार्यवाही की जाएगी. वहीं, प्रदेश में निकले 69 हजार शिक्षक भर्ती में धांधली के मुख्य आरोपी केएल पटेल की अवैध संपत्तियों का पुलिस पता लगा रही है. साथ ही धांधली से अर्जित संपत्तियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है. वहीं, पुलिस की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट को जिलाधिकारी के यहां भेजा जाएगा, जहां से निर्देश मिलने के बाद शिक्षा माफिया की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने समेत अन्य दूसरी कार्रवाई की जाएगी.
69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पुलिस ने केएल पटेल को गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप था कि उसने शिक्षक भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से करीब आठ लाख रुपये तक की वसूली की थी. जिसके बाद नौकरी न मिलने पर अभ्यर्थी ने सोरांव थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.
इसे भी पढ़ें - साइबर ठगों ने लकी ड्रॉ का लालच देकर ठग लिए 9.63 लाख रुपए, मामला दर्ज