प्रयागराज:उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले में वकीलों की पुलिस द्वारा की गयी पिटाई की घटना में सरकार द्वारा सख्त कार्यवाई न किये जाने के विरोध में वकीलों में हड़ताल 13 और 14 सितम्बर को भी जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश बार काउंसिल (Uttar Pradesh Bar Council) की मंगलवार रात हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि वकीलों की हड़ताल अभी जारी रहेगी. 13 और 14 सितम्बर को वकील अपने-अपने जिलों में विरोध प्रदर्शन करेंगे. साथ ही सरकार का पुतला दहन कर शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देंगे.
यूपी बार काउंसिल की बैठक में शासन प्रशासन द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश व अधिवक्ताओं की मांग पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने की वजह से बार काउंसिल में हड़ताल को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्यों की आपातकालीन ऑनलाइन बैठक मंगलवार की रात को हुई. इसमें सभी सदस्यों की सहमति के बाद हड़ताल (Advocates strike in Uttar Pradesh) को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में तय किया गया है कि 13 सितम्बर को वकील न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए जिला बार संघ, तहसील बार संघ अपना-अपना मांग पत्र जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी के जरिये सरकार को भेजेंगे.
दिन में 12 से 3बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान रजिस्ट्री ऑफिस में भी वकील विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं 14 सितम्बर को विरोध प्रदर्शन के साथ ही न्यायालय कैम्पस में शांतिपूर्ण तरीके से सरकार का पुतला फूंका जाएगा. इसके साथ ही 17 सितम्बर को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित कैम्पस में प्रदेश के समस्त सम्बद्धीकृत बार संघ के अध्यक्ष, मंत्रियों का एक सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसमें सभी सम्बद्धीकृत बार संघ के अध्यक्ष मंत्री अपना लिखित कथन लेकर आएंगे और सभी को सुनने के बाद सम्मेलन में लिये गये निर्णय के अनुसार आगे की रणनीति तय की जायेगी.
शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील: बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश (Bar Council of Uttar Pradesh) के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने प्रदेश भर के अधिवक्ताओं से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है. उनकी तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट रूप से लिखकर प्रदेश भर के सभी अधिवक्ताओं से अपील की गयी है कि सभी लोग अपने अपने जिले में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें- चाय में गिरी छिपकली, एक ही परिवार के चार सदस्यों की हालत बिगड़ी