प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या के बाद जिले में भी एक वकील का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिलने से सनसनी फैल गई. जिले के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के रोशनबाग मोहल्ले में वकील की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल कर जांच में जुटी है.
प्रयागराज की खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के रोशन बाग इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक अधिवक्ता का शव कमरे में खून से लथपथ पाया गाया. हत्या की आशंका जता रहे परिजनों का कहना है कि जब अधिवक्ता घर में अकेले थे, तभी किसी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.