उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला वकील का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - रोशनबाग मोहल्ले

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक वकील का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला जिले के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के रोशनबाग मोहल्ले का है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद घटना की जांच में जुटी है.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला वकील का शव

By

Published : Jan 8, 2020, 11:01 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या के बाद जिले में भी एक वकील का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिलने से सनसनी फैल गई. जिले के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के रोशनबाग मोहल्ले में वकील की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल कर जांच में जुटी है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी.

प्रयागराज की खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के रोशन बाग इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक अधिवक्ता का शव कमरे में खून से लथपथ पाया गाया. हत्या की आशंका जता रहे परिजनों का कहना है कि जब अधिवक्ता घर में अकेले थे, तभी किसी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.


एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि वकील सनाउल्लाह जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करते थे. बुधवार को देर तक उनके कमरे से कोई आहट न मिलता देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में वकील का खून से लथपथ शव मिला.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प, गृह मंत्री का पुतला फूंकने का किया प्रयास

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा. फिलहाल पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details