प्रयागराज:जनपद के थाना उतरांव पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय शराब माफियाओं का पर्दाफाश किया और लाखों की शराब बरामद की है.
20 लाख की शराब बरामद
प्रयागराज उतरांव पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर शराब से भरी ट्रक को कब्जे में लेकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया. उतरांव थाना अध्यक्ष चंद्र भूषण मौर्य व एसओजी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात 11 बजे के लगभग उतराव थाना क्षेत्र के रहीम पट्टी हाईवे पर हरियाण राज्य की अवैध शराब से भरी ट्रक को पकड़ लिया.