प्रयागराज:नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन यूनिवर्सिटी देश के बेहतर तकनीकी शिक्षण संस्थाओं से तकनीकी शिक्षा की मदद लेगा, जिससे आने वाले समय में रेलवे ट्रांसपोर्टेशन बेहतर हो और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके. यह जानकारी शनिवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव ने एमएनएनआईटी के 16वें दीक्षांत समारोह के दौरान दी.
विनोद यादव ने बताया कि रेलवे एक टेक्निकल डिपार्टमेंट है. इसमें हर तरह की तकनीकी आवश्यकता है. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे के द्वारा बड़ोदरा में पिछले साल नेशनल रेल इन ट्रांसपोर्टेशन यूनिवर्सिटी का शुभारंभ किया गया है, जिसमें अभी 2 बैच प्रवेश ले चुके हैं. विश्वविद्यालय में अभी बीबीए ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट और बीएससी इंजीनियरिंग और ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग का कोर्स संचालित किया जा रहा है.