उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आपसी रंजिश में युवक को मारी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आपसी रंजिश में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है.

प्रतापगढ़ में चली गोली
प्रतापगढ़ में चली गोली

By

Published : Dec 4, 2020, 5:21 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज तहसील अंतर्गत गाजी के बाग के पास आपसी रंजिश में संतोष और उसके साथी ने अमर सिंह यादव नाम के शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे थाना रानीगंज के गाजी के बाग के पास एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर जांच की गई. परिजनों ने बताया गया कि अमर सिंह यादव को उसके बहनोई बृजेश यादव ने अपने भाई संतोष और धीरज यादव के साथ मिलकर गोली मार दी. गोली घायल के बांह में लगी है. इसके पीछे का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है.

घायल अमर सिंह यादव को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. पुलिस मुख्य अभियुक्त बृजेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है. वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details