उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: अवैध संबंध के चलते युवक की गला रेतकर हत्या - प्रतापगढ खबर

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक की गला रेतकर हत्या की कर दी गयी. ग्रामीणों ने युवक का शव गांव के बाहर टीले पर पड़ा पाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है, लेकिन एसपी ने आशंका जताई है कि अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या की गई है.

अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या
अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या.

By

Published : Mar 12, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, जौनपुर जिले के रहने वाला युवक अपने ननिहाल श्रीनाथपुर होली खेलने आया था. गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव गांव के बाहर टीले पर पाया. वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या.

ग्रामीणों ने बताया कि युवक शव गांव के बाहर टीले पर मिला, जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पंचनामा के लिए भेज दिया. वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी है. पुलिस के ने युवक की शिनाख्त कर ली है. मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गयी है. पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या धारदार हथियार से गला काटकर की गयी है.

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: व्यापारी की गोली मार कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

हत्याकांड को लेकर गांव में तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही है सू्त्रों के मुताबिक सुनील का गांव की किसी लड़की से अवैध संबंध था. इस कारण से भी उसकी हत्या हो सकती है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दे रही है.
अभिषेक सिंह, एसपी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details