उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी के बाद पत्नी के घर पहुंचे पति की हत्या, जानें वजह... - प्रतापगढ़ में युवक की हत्या

प्रतापगढ़ के नया का पुरवा धारी गांव में युवक का शव मिला है. वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.

etv bharat
पति की हत्या

By

Published : Nov 17, 2022, 9:03 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के लिलापुर कोतवाली क्षेत्र के नया का पुरवा धारी गांव में रिश्तेदार के घर आए आदित्य वर्मा की मौत हो गई. आरोप है कि करीब 4 माह पहले आदित्य ने गांव में रहने वाले रिश्तेदार की बेटी से प्रेम विवाह कर कोर्ट से रजिस्टर्ड मैरिज की थी. इसी के चलते उसकी हत्या की गई है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि फोन कर आदित्य वर्मा को बुलाया गया और रात में ही जहर पिलाकर उसे मार दिया गया. गांव के लोगों ने फोन पर बताया कि आपके भाई की मौत हो गई है, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

वहीं, आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. उधर, आदित्य की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें-पैसा निकाल कर भी नहीं खरीदा डेस्क-बेंच, बस्ती में प्रिंसिपल निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details