प्रतापगढ़:जिले के कंधई थाना क्षेत्र में छेड़खानी का आरोप लगने पर एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रतापगढ़: छेड़खानी का आरोप लगने पर युवक ने की आत्महत्या - youth-commits-suicide
प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा था, जिसके बाद बदनामी और गिरफ्तारी के डर के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली.
बताया जा रहा है कि मृतक युवक पर महिलाओं और युवतियों के साथ कई बार छेड़छाड़ का करने आरोप लगा है, लेकिन मामला थाने तक कभी नहीं गया. इस बार पुलिस को इसके खिलाफ शिकायत मिली थी. जिसके बाद गिरफ्तारी और बदनामी के डर के चलते युवक ने आत्महत्या का निर्णय लिया.
कंधई थानाध्यक्ष विपिन सिंह ने फोन पर बताया कि मृतक युवक के खिलाफ बुधवार को सुबह ही पुलिस को छेड़खानी की तहरीर मिली. उस पर आम की बाग में बालिका के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप था. इस बात की जानकारी उसे हो गई थी. जिसके बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.