प्रतापगढ़: कंधई थाना के दिलीपपुर चौकी अंतर्गत प्रेमधर पट्टी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खुद को गोली मार ली थी. गंभीर हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्रयागराज रेफर कर दिया. प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पढ़ें:खुलासा: पिता, सौतेली मां और भाई-बहन ने मिलकर की युवक की हत्या
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत - युवक की मौत
प्रतापगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खुद को गोली मार ली थी. गंभीर हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्रयागराज रेफर कर दिया था. प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई.
घटना कंधई थाना क्षेत्र के प्रेमधर पट्टी गांव की है. यहां के अमन पांडेय (20) संदिग्ध परिस्थितियों में आज शाम गोली लगने से घायल हो गया. यह देखकर परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर भागे. यहां पर डॉक्टरों ने इलाज के उपरांत गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया था. रास्ते में ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया. जैसे ही युवक की मौत की खबर परिजनों को लगी तो परिजनों में कोहराम मच गया. युवक को गोली लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. गांव में चर्चा है कि युवक ने खुद को गोली से उड़ाया था. उसने प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की है. पूर्व में 2018 और 2020 में युवक बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका था.