प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मचे घमासान के बीच नेता मतदाताओं को लुभाने में जुट गए हैं. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रतापगढ़ पहुंचे हैं. यहां वे सपा नेता पप्पू यादव की बेटी की शादी में शिरकत करेंगे. इस दौरान सुरक्षा के भी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के रामपुर का कोला गांव में सपा नेता पप्पू यादव की बेटी की आज शादी है.
UP Election 2022: प्रतापगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव, सपा नेता की बेटी की शादी में होंगे शामिल - up assembly election 2022
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रतापगढ़ पहुंचे हैं. यहां वे सपा नेता पप्पू यादव की बेटी की शादी में शिरकत करेंगे. अखिलेश यादव के प्रतापगढ़ दौरे को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है. वहीं, सुरक्षा के भी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
अखिलेश यादव.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा नेता पप्पू यादव की बेटी की शादी में शामिल होने प्रतापगढ़ पहुंचे हैं. जहां वे वर-वधू को आशीर्वाद देंगे. अखिलेश यादव के प्रतापगढ़ दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो चुकी है. दरअसल, पट्टी विधानसभा बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री मोती सिंह का क्षेत्र है और वह यहां से विधायक भी हैं. जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है.
इसे भी पढे़ं-गजब है अखिलेश का गठजोड़ प्लान, जान कर रह जाएंगे हैरान!
Last Updated : Nov 28, 2021, 1:54 PM IST