प्रतापगढ़: जिले के मान्धाता कोतवाली क्षेत्र के धर्मपुर में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान घायल हुए लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. घटना से गांव में तनाव व्याप्त है.
प्रतापगढ़: जमीन के विवाद में चले लाठी-डंडे, 12 से ज्यादा लोग घायल - प्रतापगढ़ समाचार
प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए. दोनों पक्षों में जम कर लाठी-डंडे चले, जिसमें करीब 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
मारपीट के दौरान गोली चलने की भी बात सामने आई है. परवेज नाम के युवक को गोली लगी है. उसे प्रयागराज रेफर किया गया है. मामले की जांच करते हुए तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जिले में मारपीट की घटनाओं की सबसे अधिक वजह जमीन का विवाद है. लॉकडाउन के बाद लौटे कामगारों के इकट्ठा होने से जमीन के विवाद बढ़े हैं. पुलिस और प्रशासन के लोग लगातार ग्रामीण इलाकों में लोगों से बातचीत कर जमीन के मामले सुलझाने का काम कर रहे हैं.