उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: एसबीआई में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, पुलिस ने किया जागरूक - लॉकडाउन खबर

यूपी के प्रतापगढ़ में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर नगर कोतवाल सुरेंद्र नाथ ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एक रास्ता है.

स्टेट बैंक में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.
स्टेट बैंक में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.

By

Published : May 5, 2020, 12:51 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले की भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. सोमवार सुबह 10 बजे से लोगों की भीड़ स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पर लगी रही. जानकरी मिलने पर नगर कोतवाल सुरेंद्र नाथ सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आप पैसा लेने निकालने जरुर आएं, लेकिन आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखे.

स्टेट बैंक में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.

नगर कोतवाल सुरेंद्र नाथ ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख कर के अपना काम करें और मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले. कोरोना महामारी से बचने के लिए सिर्फ यही एक ही रास्ता बचा है. नगर कोतवाल घंटों तक स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में लोगों को समझाते रहे.

इसे भी पढ़ें-हॉरर किलिंग: मां ही निकली बेटी की कातिल, पुलिस ने किया खुलासा

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details