प्रतापगढ़ः जिला पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी व 25 हजार रुपए के इनामी प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया. मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
विवाहिता के ले गए थे दिल्ली
प्रतापगढ़ः जिला पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी व 25 हजार रुपए के इनामी प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया. मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
विवाहिता के ले गए थे दिल्ली
जिले के हथिगंवा थाना क्षेत्र के एक गांव के छह लोग 2019 में एक विवाहिता को बहला फुसलाकर दिल्ली ले गए थे. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. महिला के पति ने हथिगंवा थाने में अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. वहीं घटना का मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह पुत्र लल्लू सिंह फरार चल रहा था. पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था.
लोकेशन मिलने पर पकड़ा
रविवार को हथिगंवा एसओ उदय त्रिपाठी को उसकी लोकेशन एक इलाके में मिली. पता चला कि वह एक विवाहिता के पास है. इस पर वह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.