प्रतापगढ़:पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. साथ ही पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वह अपने घरों में रहे. इसी बीच जिले में पुलिस का मनोबल बढ़ाते हुए जिले के व्यापारियों ने उन्हें फूलों की माला और अंगोछा पहनाया.
कोरोना महामारी से निपटने के लिए लोग अपने घरों में कैद हैं. वहीं पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी 24 घंटे निभा रहे हैं. गुरूवार को कंधई थाना क्षेत्र दिलीपपुर की पुलिस टीम लोगों से अपने घरों में रहने के लिए अपील कर रही थी तभी व्यापारियों ने उन्हें रोक लिया और फूलों की बरसात की.
प्रतापगढ़: फूलों की माला पहनाकर व्यापारियों ने पुलिस का किया अभिनंदन
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में व्यापारियों ने पुलिस टीम का अभिनंदन किया. व्यापारियों ने सम्मान के तौर पर पुलिसकर्मचारियों को फूलों की माला और अंगोछा पहनाया.
लोगों ने पुलिस को फूलों की माला पहनाई
दिलीपपुर बाजार पहुंची पुलिस की टीम को व्यापारियों ने अंगोछा और फूलों की माला पहनाई. इसके बाद सबने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST