उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: घरों से निकले तो पुलिस लेगी खैर, स्टे होम की अपील

संपूर्ण लॉकडाउन के बाद शहरों से गांव की ओर हो रहे पलायन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी राज्यों और जिलों की सीमाएं सील की जा रही हैं. प्रतापगढ़ में सड़कों पर उतरकर पुलिस लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रही है.

सड़कों पर उतर पुलिस करा रही लॉकडाउन का पालन.
सड़कों पर उतर पुलिस करा रही लॉकडाउन का पालन.

By

Published : Mar 31, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरे भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के बाद हो रहे पलायन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में राज्य के सरकारों को निर्देशित किया था कि जिले से सभी बॉर्डर को सील कराएं.

पीएम के निर्देश के बाद सीएम योगी ने सख्ती दिखाते हुए प्रदेश के सभी जिलों की सीमाओं को सील करने के निर्देश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने सड़कों पर दिख रहे लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी है. वहीं असमय खुली दुकानों को पुलिस ने बंद कराया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details