प्रतापगढ:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 17 मई कर दी गई है. इसे लेकर जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है. कई इलाकों में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. प्रतापगढ़ के जेठवारा क्षेत्र के बढ़नी तिराहे पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया.
प्रतापगढ़ में लॉकडॉउन का सख्ती से पालन, बेवजह बाहर निकलने पर हो रही कार्रवाई - लॉकडाउन का उल्लंघन
प्रतापगढ में लॉकडॉउन का पुलिस सख्ती से पालन करा रही है. बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही है.
प्रतापगढ़
बढ़नी तिराहे पर एसआई अजयपाल सिंह, सिपाही रमाकांत गौड़, महिला सिपाही मनजीत सेखरन और रूबी यादव मौजूद रहीं. सड़कों पर लोगों को रोक कर उनके बाहर निकलने का कारण पूछा गया, जो बेवजह घरों से निकलते पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. वाहन चेकिंग के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले चार पहिया वाहन और मोटरसाइकिल चालकों के चालान काटे गए. लगातार लापरवाही के मामलों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST