प्रतापगढ़:जिले में 70 साल के एक बुजुर्ग को लड़कियों से छेड़खानी महंगी पड़ गई. दरअसल गांव का ही बुजुर्ग ट्यूबवेल पर पानी पीने जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ करता था. बुजुर्ग को सबक सिखाने के लिए लड़कियां हाथ में मिर्च पाउडर लेकर पहुंची. बुजुर्ग ने लड़कियों के साथ जैसे ही अश्लील हरकत करने की कोशिश की तो लड़कियों ने उसकी आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया. इसके साथ घटना का पूरा वाकया मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.
दरअसल पूरा मामला लालगंज कोतवाली के पूरे बंशी गांव का है. जानकारी के अनुसार खेत में बकरी चराने गयी किशोरी को पम्पिंग सेट में बुलाकर 70 साल का बुजुर्ग उसके साथ छेड़छाड़ करता था. छेड़खानी से परेशान किशोरी ने अपनी सहेली की मदद से आरोपी बुजुर्ग का अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बना लिया.