प्रतापगढ़: कोटेदार की तानाशाही से ग्रामीण बहुत परेशान हैं. दरअसल, दो महीने से कोटेदार ने लोगों को राशन नहीं दिया है, जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला.
प्रतापगढ़: कोटेदार की तानाशाही ग्रामीणों पर पड़ रही भारी - प्रतापगढ़ में कोटेदार कर रहा मनमानी
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लोग कोटेदार की तानाशाही से परेशान हैं. पिछले दो महिने से कोटेदार ने लोगों को राशन नहीं दिया था, जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला.
दो महीने से राशन न मिलने पर ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों के लिए सबसे पहली दिक्कत खाने को लेकर ही सामने आई. वहीं कोटेदार के इस रवैये से लोग काफी परेशान हैं.
वहीं इस बात की जानकारी जिले के सप्लाई इंस्पेक्टर भी दी गई, जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिम्मेदार इस पूरे मामले से अंजान बने फिर रहे हैं. जिले में लोग भुखमरी के कागार पर हैं, ऐसे में प्रशासन का ऐसा रवैया लोगों को भूखा मार देगा. बता दें यह पूरा मामला कुंडा तहसील के यादव पट्टी गांव का है.