प्रतापगढ़:जिले में एक एसपी का नंबर हैक करने के बाद एक सिपाही ने पुलिसकर्मियों को हड़काया और थानाध्यक्ष से पैसे की मांग की. मामले की जांच के बाद पुलिस ने सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिपाही जिले के सांगीपुर थाने में तैनात है.
31 हजार चंदे की रखी थी मांग
सुलतानपुर जनपद के चांदा थाना क्षेत्र स्थित छापर निवासी दीना फायर ब्रिगेड के सांगीपुर थाने के कार्यालय में सिपाही है. आरोप है कि उसने एसपी का सरकारी मोबाइल नंबर कॉल स्पूफिंग के जरिए इस्तेमाल कर तीन अक्टूबर को थानाध्यक्ष उदयपुर विपिन कुमार को कॉल की. कहा कि मैं एसपी बोल रहा हूं. एक आदमी को भेज रहा हूं, उसे 31 हजार रुपये मंदिर का चंदा दे देना. थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर जानकारी ली, तब मामला पकड़ में आ गया. एसओ ने मामले में जांच की तो सांगीपुर फायर स्टेशन पर तैनात दीना नाम का सिपाही सामने आया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.
इसके पहले आरोपी ने फायर ब्रिगेड के अधिकारी को भी हड़काया था
सूत्रों की मानें तो उसने हाल में ही फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी को हड़काया और कहा कि सांगीपुर फायर स्टेशन पर और स्टाफ पोस्ट करो. इससे काफी देर तक फायर ब्रिगेड के जिला मुख्यालय पर हड़कंप मचा रहा, लेकिन कोई शिकायत नहीं हुई थी. यूपी पुलिस की साइबर सुरक्षा के सलाहकार राहुल मिश्र का कहना है कि कॉल स्पूफिंग में वेबसाइट या साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर कॉल करने वाला अपना मोबाइल नंबर छिपाकर उसकी जगह कोई भी नंबर चुन सकता है. मामले में एसपी के आदेश पर सिपाही को जेल भेज दिया गया है.