प्रतापगढ़ : गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार यूपी के प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. हार्दिक पटेल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि उनकी जनसभा में आने से लोगों को रोका जा रहा है.
प्रतापगढ़ : हार्दिक पटेल ने कहा कि यहां के सीएम को मैं योगी नहीं बुला सकता - प्रतापगढ़
युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री को अजय बिष्ट के नाम से संबोधित करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं उन्हें योगी नहीं कह रहा ताकि किसी की धार्मिक भावना आहत न हो.
हार्दिक पटेल ने सीएम योगी पर साधा निशाना
स्थानीय सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका सांसद कौन है, कहां से आया है. प्रतापगढ़ में चल रहे सामंतवाद के बारे में सुना था. इज्जत देने के नाम पर प्रतापगढ़ के लोग पिछले 70 साल से गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं. मुख्यमंत्री को अजय बिष्ट के नाम से संबोधित करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं उन्हें योगी नहीं कह रहा ताकि किसी की धार्मिक भावना आहत न हो.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST