उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: चार गैर जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार - प्रतापगढ़ में लुटेरे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने चार गैर जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार गया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और 16 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार.
चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार.

By

Published : Sep 20, 2020, 8:57 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में एसपी के निर्देश पर पुलिस अपराधियों को पकड़ने का अभियान चला रही है. इसी के तहत रविवार को चार गैर जनपदीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, एक बाइक, 16 मोबाइल फोन और 4000 चार रुपये बरामद किए हैं. मामला महेशगंज कोतवाली क्षेत्र का है.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूट के पैसों से अपना खर्ज चलाते हैं. पुलिस ने अनुसार चारों आरोपी जिला अमेठी के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जफर हुसैन उर्फ राजा पुत्र कमरुद्दीन निवासी जियापुर थाना शिवरतनगंज, सोहराव पुत्र रियाज अहमद निवासी पूरे हैदर अली का पुरवा थाना कमरौली, सिरताज पुत्र आरिफ निवासी पुरे मोहिनी थाना शिवरतन गंज, रुबीन पुत्र नसीर निवासी तालापारा थाना शुकुलपुर बाजार शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details