प्रतापगढ़: जिले में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं. जिले के पट्टी कोतवाली के सलाहपुर गांव के एक परिवार में मासूम समेत तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है. यह परिवार एक सप्ताह पहले मुंबई से आया है. वहीं कुंडा इलाके से दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जिले में कोरोना के पांच नए मामले मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. यहां पट्टी कोतवाली के सलाहपुर गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन ने तीनों लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है. परिवार में बुजुर्ग पिता की एक सप्ताह पहले संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी और स्वास्थ्य विभाग ने बिना कोरोना जांच के ही शव का अंतिम संस्कार करा दिया था. पूरा परिवार एक सप्ताह पहले मुंबई से लौटा है.