प्रतापगढ़ः बाघराय थाना क्षेत्र में छेड़खानी से आजिज आकर कुएं में कूदकर जान देने वाली किशोरी के शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने इनकार कर दिया था. वहीं अफसरों के तमाम प्रयास और आश्वासन के बाद भी परिजन टस से मस नहीं हुए. बुधवार दोपहर से लेकर पूरी रात यह हंगामा चलता रहा. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव के अंतिम संस्कार पर अड़े रहे. पुलिस दो आरोपी की गिरफ्तारी की दुहाई देती रही. वहीं गुरुवार सुबह अधिकारियों के काफी मनाने और सारी मांगें मानने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन तैयार हुए.
बताया जा रहा है कि बाघराय थाना क्षेत्र के पंवासी गांव में छेड़खानी से आजिज आकर मंगलवार दोपहर कुएं में कूदकर एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से परिजनों को समझाकर तीन घंटे बाद शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया था. इसके साथ ही पिता की तहरीर पर गांव के गुड्डू सिंह, डब्बू सिंह और गुंन्नू तिवारी निवासी ढिंगवस के विरुद्ध छेड़छाड़, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने, गाली-गलौज और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके साथ ही दो आरोपी गुड्डू सिंह और डब्बू सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद आईजी प्रयागराज केपी सिंह और एसपी अनुराग आर्य मौके पर पहुंचे. परिजनों से बातचीत के साथ ही घटना के हर पहलू की जांच-पड़ताल की. पोस्टमार्टम के बाद बुधवार दोपहर शव घर पहुंचते ही परिजन रोने-बिलखने लगे और तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. बुधवार दोपहर से रात भर यही हंगामा चलता रहा. पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद भी लोग अंतिम संस्कार को तैयार नहीं हुए.