प्रतापगढ़: अंतू थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली. गुरुवार की सुबह शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
प्रतापगढ़ में घर के पास मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की अशंका - संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
प्रतापगढ़ में घर के पास युवक का शव मिला है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
अंतू थाना क्षेत्र के गांव उपाध्यापुर निवासी सत्य प्रकाश वर्मा (28) बुधवार की रात घर के बाहर सोया हुआ था. लेकिन गुरुवार की सुबह परिजनों ने उसका शव घर के ही नीम के पास देखकर दंग रह गए. युवक का शव मिलने की सूचना पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने पुरानी रंजिश में युवक हत्या करने का आरोप लगाते हंगामा शुरु कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर अंतू थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि सत्य प्रकाश वर्मा की हत्या की गई है. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों के हंगामे की सूचना पर पहुंची सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. इस मामले में मृतक के परिजनों ने लिखित रूप से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. सीओ सिटी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को नामजद किया गया है. इसके साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढे़ं- युवक ने चुनाव में जबरन हराने का आरोप लगाकर कलेक्ट्रेट परिसर में किया आत्मदाह का प्रयास, मची खलबली
यह भी पढे़ं- हमीरपुर में शिक्षिका ने की आत्महत्या, पिता ने मंगेतर पर लगाया टार्चर करने का आरोप