प्रतापगढ़:जिले में एक सिपाही द्वारा प्रवासी मजदूर को मुर्गा बनाने की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. मामले पर कार्रवाई करते हुए एसपी अभिषेक सिंह ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया.
प्रतापगढ़ में प्रवासी कामगारों को बनाया मुर्गा, सिपाही निलंबित
प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को एसपी ने एक सिपाही को निलंबित कर दिया. बता दें कि सिपाही प्रेमदत्त ने राशन लेने शेल्टर होम पहुंचे दो श्रमिकों को मुर्गा बनवाया था.
राशन लेने पहुंचे थे श्रमिक
स्पेशल ट्रेनों के जरिए प्रतापगढ़ पहुंच रहे प्रवासी श्रमिकों को कटरा स्थित जय मंगल सिंह शिक्षण संस्थान में ठहराया जा रहा है. मजदूरों की देख-रेख के लिए सिपाही प्रेमदत्त की तैनाती की गई थी. शुक्रवार को घर जा रहे दो प्रवासी मजदूरों को राशन नहीं मिला था, जिसे लेने के लिए वे दूसरे दिन भी आश्रय स्थल पहुंच गए.
श्रमिकों को बनाया था मुर्गा
सिपाही प्रेमदत्त ने दोनों प्रवासी मजदूरों को मुर्गा बनवाया. इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी अभिषक सिंह ने जांच कराई और सत्यता पाए जाने पर आरोपी सिपाही प्रेमदत्त को सस्पेंड कर दिया.