उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार ने भारत को सर्वाधिक विदेशी कर्ज लेने वाला देश बनाया: प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़ में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आज भारत सबसे अधिक विदेशी कर्ज लेने वाला देश बन गया है.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

By

Published : May 24, 2021, 10:06 AM IST

Updated : May 24, 2021, 11:33 AM IST

प्रतापगढ़: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज भारत सबसे ज्यादा विदेशी कर्ज लेने वाला देश बन गया है. देश पर ये कलंक मोदी सरकार के राज में राज में लगा है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर एक लाख करोड़ से अधिक के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, सार्वजनिक क्षेत्र के जिन उपक्रमों ने भारत को एक महाशक्ति बनाया मोदी सरकार उन्हें बेच रही है.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बयान

'विफलता की ओर जा रही सरकार'

इसके साथ ही कांग्रेस प्रमोद तिवारी ने कहा, मोदी सरकार विफलता की ओर जाती हुई नजर आ रही है. देश के जो हालात आज हैं, वह पहले कभी नहीं थे. भारत सर्वाधिक विदेशी कर्ज लेने वाला देश बन गया है. सरकार ने अर्जित तो कुछ किया नहीं, लेकिन जब इनकी सरकार जाएगी तो कर्ज छोड़कर जाएगी.

इसे भी पढ़ें:गंगा में मिल रहे शवों को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया चिंताजनक

Last Updated : May 24, 2021, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details